*हरिद्वार की राजनीति गरमाई।
बद्रीविशाल ब्यूरो
देहरादून। रुड़की में खानपुर निर्दलीय विधायक उमेश कुमार के कैंप कार्यालय पर समर्थकों साथ फायरिंग के मामले में पूर्व खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को दून पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
ये है पूरा मामला
बीते दिन हरिद्वार के खानपुर से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार के रुड़की स्थिति कैंप कार्यालय पर पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन द्वारा फायरिंग की गई। जिसमें चैंपियन के सरकारी गार्ड और उनके समर्थक कार्यालय पर फायरिंग, गाली गाली गलौच और पथराव करते नजर आ रहे है। फायरिंग के बाद चैंपियन समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की और विधायक उमेश कुमार के खिलाफ अपशब्द बोले। इस दौरान पथराव भी हुआ।
घटना की जानकारी मिलने के बाद
विधायक उमेश कुमार तत्काल अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंचे। उक्त घटना के बाद से हरिद्वार में राजनीति गरमा गई है। चैंपियन और उमेश कुमार अब आमने सामने है। बताया जा रहा है कि दोनों के समर्थकों में जमकर लात घूंसे भी चले, जिसमें करीब आधा दर्जन समर्थक घायल हुए हैं।
चैंपियन के समर्थको का दून कूच
वहीं चैंपियन के खिलाफ देहरादून पुलिस की कार्यवाही के बाद गुर्जर नेता हरिद्वार से देहरादून के लिए रवाना हो गए हैं। अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद खारी ने फेसबुक लाइव पर समाज के लोगों से देहरादून पहुंचने का आह्वान किया है। कहा कि चैंपियन गुर्जर समाज के कोहिनूर हैं इस समय सभी लोगों को चैंपियन के समर्थन में खड़ा हो जाना चाहिए।