*आगामी तिथि को लेकर जल्द होगा खुलासा।
गणेश वैद (बद्रीविशाल ब्यूरो)
हरिद्वार। Z A फिल्म इंटरनेशनल एंड बॉलीवुड एक्टिंग स्कूल ऑफ आर्ट्स की ओर से आज शनिवार को होने वाले ग्रैंड फिनाले 2024 के सीज़न- 3 प्रतियोगिता का बेस्ट पर्सनैलिटी अचीवर्स अवार्ड शो अपरिहार्य कारणों से फिलहाल स्थगित कर दिया गया। इसकी आगामी डेट को लेकर अभी संस्था की ओर से कोई खुलासा नहीं किया गया है,फिर भी उम्मीद जताई गई है कि जल्द ही इसका आयोजन किया जाएगा।
प्रेस क्लब हरिद्वार में पत्रकारों से वार्ता करते हुए Z A फिल्म इंटरनेशनल एंड बॉलीवुड एक्टिंग स्कूल ऑफ आर्ट्स के डायरेक्टर जुल्फिकार टाईगर ने बताया कि आज दिन शनिवार को मिस्टर एंड मिस आइकॉनिक फ्यूचर सीज़न- 3 प्रतियोगिता और बेस्ट पर्सनैलिटी अचीवर्स अवार्ड शो 30 नवम्बर दिन रविवार बहादराबाद स्थित अशोक वाटिका में होना था। जिसको लेकर सभी तैयारियां भी पूर्ण कर ली गई थी। लेकिन बीते कल नजीबाबाद की ओर एक सड़क दुर्घटना में उनकी पत्नी फराह नाज बुरी तरह घायल हो गई,जबकि इस हादसे में उनके दो रिश्तेदारों की मौत भी हो गई। उन्होंने रुंधे हुए गले से बताया कि जल्द ही कार्यक्रम की अगली डेट को लेकर बता दिया जाएगा।
बता दें कि इस शो में बॉलीवुड अभिनेता राहुल राय व अभिनेत्री अंजलि राघव गेस्ट के रूप में आने वाले थे। वहीं मशहूर टीवी शो डांस दीवाने के विनर दीनानाथ व डांस प्लस के क्रू ग्रुप के रनरअप शिवम ठाकुर को भी आना था।