रुड़की/संवाददाता
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देशों के अनुपालन में नशे के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई के अन्तर्गत, पुलिस अधीक्षक अपराध एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण में थाना भगवानपुर क्षेत्र में नशे के विरुद्ध गांव सिकंदरपुर, रायपुर, मोहितपुर, सिरचंदी में चैकिंग अभियान चलाया गया। चैकिंग अभियान के दौरान गांव सिकंदरपुर चौक से सिरचंदी जाने वाले रास्ते पर एक व्यक्ति को रोककर चैक किया गया, तो उसने अपना नाम मुन्तजीर उर्फ कल्लू पुत्र मंजूर निवासी ग्राम सिरचंदी भगवानपुर बताया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 10.80 ग्राम अवैध स्मैक व एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद हुआ। जिसके बाद अभियुक्त मुन्तजीर उर्फ कल्लू उपरोक्त के विरुद्ध थाना भगवानपुर पर मुकदमा एनडीपीएस पंजीकृत किया गया। पूछताछ करने पर बताया कि यह स्मैक वह सिकंदरपुर गांव से एक व्यक्ति से लेकर आया है, जिसे वह नही जानता। अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। पुलिस टीम में सीओ चंदन सिंह बिष्ट, थानाध्यक्ष पी0डी0 भट्ट, उ0नि0 पुष्पेंद्र सिंह, कां0 जुगल किशोर, कां0 देवेंद्र सिंह शामिल रहे।
वहीं दूसरी ओर इसी अभियान के क्रम में गंगनहर कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत पनियाला रोड तेलीवाला निवासी हसीन पुत्र शमशाद को एसआई विनोद गोला व कांस्टेबल विनोद रावत द्वारा करीब 6.24 ग्राम स्मैक के साथ तेलीवाला रेलवे फाटक के पास से गिरफ्तार किया गया। जिसके संबंध में थाना गंगनहर में मुकदमा एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया है। जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त को न्यायालय पेश किया।