रुड़की/संवाददाता
अपराध नियंत्रण को लेकर भगवानपुर पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चलाकर संदिग्ध आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजने में जुटी है। इसी कड़ी में भगवानपुर पुलिस को शनिवार की दोपहर सूचना मिली की थाना क्षेत्र के चोली प्लाट से कराल्टी को जाने वाले तिराहे पर दो युवक संदिग्ध अवस्था में खड़े हुए हैं। मुखबिर की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बताए गए स्थान पर दो युवकों को संदिग्ध खड़ा हुआ पाया। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम विपिन पुत्र मेघराज व अरुण कुमार पुत्र विशन लाल निवासी चोली शहाबुद्दीनपुर थाना भगवानपुर बताया। तलाशी लेने पर उनके कब्जे से एक तमंचा 315 बोर व एक जिंदा कारतूस तथा एक तमंचा 312 बोर व एक खोखा बरामद हुआ। पुलिस दोनों को पकड़ कर थाने ले आई और विभिन्न धाराओं में चालान कर उन्हें कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल, उप निरीक्षक सुनील रावत, कॉन्स्टेबल विनोद कुंडलियां, भाव सिंह, अवतार सिंह व चालक लाल सिंह शामिल रहे।