हरिद्वार। भेल की विभिन्न यूनियनों ने केन्द्र सरकार की मजदूर विरोधी नीतियो के खिलाफ केन्द्रीय ट्रेड यूनियन व स्वतंत्र फेडरेशनांे के आह्वान पर पूरे देश में की जा रही एक दिवसीय हड़ताल को अपना समर्थन दिया गया। इसके साथ ही विरोध प्रदर्शन भी किया।
गुरुवार को फाउण्ड्री गेट पर किए गए प्रदर्शन मंे यूनियनो के पदाधिकारियों ने भेल प्रबन्धन एवं केन्द्र सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी कर अपना विरोध जताया। प्रदर्शनकारियों ने
श्रमिकांे के वेतन में से 50 फीसदी पर्क्स कटौती को शीघ्र बन्द करने तथा एरियर सहित 100 फीसदी पर्क्स का भुगतानकरने, 2019-20 के बोनस, एसआईपी एवं पीपीपी का भुगतान शीघ्र करने, कैन्टीन एवं ट्रांसपोर्ट सब्सिडी को खत्म करने के प्रस्ताव को निरस्त करने, केन्द्रीयकृत इंसेटिव स्कीम को शीघ्र लागू करने, लैपटाँप प्रतिपूर्ति को बहाल करने, 1 करोड का टर्म इंश्योरेंस शीघ्र लागू करने व समस्त पे-अनामली को शीघ्र दूर किए जाने की मांग की। यूनियनों के पदाधिकारियों ने केन्द्र सरकार से सार्वजनिक क्षेत्र के विनिवेशीकरण, निजीकरण पर रोक लगाने मजदूर विरोधी श्रम संहिताओं को वापस लेने, समय से पूर्व सेवानिवृति के उत्पीडनमय आदेश को वापिस लेने, सार्वजनिक क्षेत्र की परिसंपत्तियांे के मोनेटाईजेशन पर रोक लगाने, केन्द्र एवं राज्य सरकारांे मंे रिक्त पदांे पर शीघ्र भर्ती करने, बोनस एवं प्रोविडेन्ट फण्ड की अदायिगी पर सभी बाध्यता सीमा हटाए जाने, सभी के लिये पेंशन लागू करने तथा ईपीएस पेंशन मंे सुधार करने तथा न्यूनतम वेतन 21000 करने की मांग की।
प्रदर्शन के दौरान इंटक (हीप) के महामंत्री राजबीर सिंह, एचएमएस (हीप) के उपाध्यक्ष प्रेमचंद सिमरा, एटक (हीप) के महामंत्री सन्दीप चैधरी, एटक के केन्द्रीय नेता एवं सीएफएफपी के अध्यक्ष एके दास, बीएमटीयू के महामंत्री अवधेश कुमार, सीटू के महामंत्री के. एस. गुसाई बीयूकेएम के अध्यक्ष रितेश सिंहल, इंटक (सीएफएफपी) के महामंत्री केपी सिंह, एटक, (सीएफएफपी) के अध्यक्ष आईडी पंत, एटक (हीप) के अध्यक्ष मनमोहन कुमार, एचएमएस के राधेश्याम सिंह, सीटू के सुरेन्द्र कुमार, बीएमटीयू के अध्यक्ष नीशू कुमार सहित विभिन्न यूनियनों के रविप्रताप राय, सचिन चैहान, अश्वनी चैहान, नईम खान, इमतियाज, सुनिल कुमार, अजित सिंह, दीपक कुमार, सुनिल कुमार, पवन कुमार आदि उपस्थित रहे।