हत्या की वजह का नहीं चल सका पता, पुलिस जांच में जुटी
बेटी के कट्राॅॅल रूम में सूचना देने के बाद हुआ खुलासा
एसएसपी, एसपी सिटी, सीओ सदर मौके पर पहुंचे
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। भेल रिटायर्ड अधिकारी दम्पति की हत्या से शिवालिक नगर सहित पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया। घटना की जानकारी पर पुलिस आलाधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का जायजा लिया। पुलिस ने रिटायर्ड अधिकारी व उनकी पत्नी के शव अलग-अलग कमरे से बरामद किये है। पुलिस के मुताबिक रिटायर्ड अधिकारी की चुन्नी से गला घोट कर और पत्नी के सिर पर किसी चीज से वार कर हत्या की गयी है। लेकिन अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया हैं कि वृद्ध दम्पति की हत्या लूट के इरादे से की गयी या फिर अन्य किसी वजह के चलते की गयी है। प्रथम दृष्ट्या कमरे में समान बिखरे हुए को देखते हुए हत्या लूट को लेकर प्रतीत हो रही है। लेकिन पुलिस अभी हत्या के सम्बंध् में कुछ भी बोलने से बच रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार भेल रिटायर्ड अधिकारी प्रहलाद स्वरूप अग्रवाल पुत्र स्व. किशोरी लाल उम्र करीब 83 वर्ष और उनकी पत्नी गायत्री अग्रवाल उम्र करीब 82 वर्ष निवासी जे कलेस्टर 269 शिवालिकनगर रानीपुर की हत्या से शिवालिक नगर व पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया। बताया जा रहा हैं कि पुलिस ने दम्पति के शवों को अलग-अलग कमरों से बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक प्रहलाद स्वरूप अग्रवाल की हत्या चुन्नी से गला घोट कर और पत्नि गायत्री अग्रवाल की सिर पर किसी चीज से वार कर हत्या की गयी है। घटना की जानकारी पर पुलिस आलाधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए आसपास के लोगों से जानकारी ली। लेकिन हत्या के सम्बंध् में पुलिस को कोई ठोस जानकारी नहीं मिल सकी है। पुलिस को हत्या की जानकारी उस वक्त लगी जब मृतक दम्पति की दिल्ली निवासी बेटी रेणू का फोन नहीं उठाया। जिसपर किसी अनहोनी घटना को भांपते हुए बेटी ने कट्राॅल रूम को सूचना दी कि उसके माता-पिता सुबह से फोन नहीं उठा रहे है। जोकि शिवालिक नगर जे कलेस्टर 269 में रहते है। इस सूचना को कट्राॅल रूम द्वारा कोतवाली रानीपुर को दी गयी। पुलिस के मुताबिक जब चेतक ने मौके पर पहुंची, तो हत्या का खुलासा हुआ। सूचना पर एसएसपी सेंथिल अबुदेई कृष्णराज एस, नगर पुलिस अधीक्षक कमलेश उपाध्याय, देहात सीओ पूूर्णिमा गर्ग मौके पर पहुंचे। जिन्होंने घटना स्थल का जायजा लेकर घटना के सम्बंध् में आसपास के लोगों से जानकारी ली। बताया जा रहा हैं कि घटना के सम्बंध् में पुलिस को कोई ठोस जानकारी नहीं मिली। बताया जा रहा हैं कि मृतक दम्पति घर में अकेले रहते थे, जबकि उनके एक बेटी रेणू और बेटा शरद दिल्ली और एक बेटी विदेश में रहती है। घटना की सूचना पर सभी हरिद्वार की ओर रवाना हो गये है। पुलिस ने घटना स्थल पर पिफंगर प्रिंट एक्सपर्ट टीम को बुलाया गया है। जोकि घटना स्थल से फिंगर प्रिंट को उठा रही है। वहीं पुलिस सीसीटीवी कैमरों को खंगालने में जुटी है। पुलिस अभी तक हत्या के सम्बंध् में कुछ भी बोलने से बच रही है। सम्भवता बुजुर्ग दम्पति की हत्या सोमवार की रात की गयी होगी। लेकिन दम्पति की मौत की सही वजह का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल सकेगी। एसएसपी सेंथिल अबुदेई कृष्णराज एस ने बताया कि दम्पति की हत्या का खुलासा बेटी के कट्राॅल रूम को सूचना देने के बाद हुुआ। प्रथम दृष्ट्या कमरे में फैले समान को देखकर प्रतीत हो रहा हैं कि हत्या लूट के इरादे से हुई है। पुलिस जांच में जुटी हैं, जल्द ही घटना का खुलासा करते हुए हत्यारोपियों को गिरफ्रतार कर लिया जाएगा।