दैनिक बद्री विशाल
रुड़की/संवाददाता
एनआरसी और कैब के विरोध में भीम आर्मी भारत एकता मिशन के भारत बंद के आह्वान के दौरान रुड़की व आसपास के क्षेत्रों में भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया। इस दौरान दिल्ली हरिद्वार हाईवे को भी जाम करने का प्रयास प्रदर्शनकारियों द्वारा किया गया, लेकिन पुलिस की सख्ती के चलते प्रदर्शनकारियों का यह कदम असफल रहा। भीम आर्मी के प्रदर्शन के दौरान एसपी देहात द्वारा भारी पुलिस बल गोल चौराहे पर तैनात किया गया था। भीम आर्मी एवं अन्य संगठनों ने एनआरसी और कैब के विरोध में भारत बंद का आह्वान किया था। जिसे लेकर सुबह से ही भीम आर्मी कार्यकर्ता विभिन्न स्थानों से टोली बनाकर दिल्ली हरिद्वार रोड स्थित seventh-day कॉलेज के पास एकत्र हुए। यहां पर कार्यकर्ताओं ने हाईवे को जाम करने का प्रयास भी किया लेकिन पुलिस ने मौके से प्रदर्शनकारियों को हटा दिया, वही फिर प्रदर्शनकारी एकत्र होकर गोल चौक के लिए रवाना हुए। गोल चौक पर एकत्र होकर भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने केंद्र एवं राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार नए-नए कानून लाकर लोगों को परेशान करने काम कर रही है, वहीं उत्तराखंड की राज्य सरकार ने प्रमोशन में आरक्षण के खिलाफ जो कार्य किया, वह भी निंदनीय है। इसके बाद भीम आर्मी द्वारा ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान हाइवे पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। वहीं भीम आर्मी के प्रदर्शन के दौरान नेशनल हाइवे घंटो तक जाम रहा, इस दौरान एम्बुलेंस व रोडवेज बसों को भी रेंग-रेंग कर निकलना पड़ा। भीम आर्मी कार्यकर्ताओं द्वारा भगवानपुर व झबरेडा में भी प्रदर्शन कर जुलूस निकाला गया और केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।