दैनिक बद्री विशाल
रुड़की/संवाददाता
चुनावी शोर शांत होते ही प्रत्याशियों के जोड़ तोड़ भी शुरू हो गए है। इसी क्रम में प्रत्याशियों ने शाम-दाम-दंड-भेद की नीति भी अपनानी शुरू कर दी है। कोई प्रत्याशी दारू बांट रहे है तो कोई पैसा, जिस प्रत्याशी का जो दांव बैठ रहा है, उसे पूरा करने की पूरी जुगत में लगे हुए है। ऐसा ही एक मामला सामने आया जिसमें कांग्रेस पार्टी का एक कार्यकर्ता दारू बांटते हुए पुलिस ने धर दबोचा ओर पकड़कर हवालात में डाल दिया। पुलिस ने उसके कब्जे से आधा दर्जन पव्वे बरामद किए। कोतवाल राजेश शाह ने खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि एक युवक किसी निर्दलीय प्रत्याशी की दारू बांटते हुए पकड़ा गया है। एक सूचना पर पुलिस ने उसे रंगे हाथों दबोच लिया। पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है।
सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार एक कांग्रेसी कार्यकर्ता किसी निर्दलीय प्रत्याशी की दारू बांटते हुए पुलिस ने दबोच लिया। इसके बाद से अन्य प्रत्याशियों में खलबली मची हुई है।