हरिद्वार। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए दो बाइक चोरांे को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों की निशानदेही पर विभिन्न थाना क्षेत्रों से चोरी की गई चार बाइकें बरामद की हैं। पुलिस ने आरोपितों का चालान कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक झबरेडा पुलिस को बाइक चोरों को पकड़ने में चैकिंग अभियान के दौरान सफलता मिली। बाइक सवार दो युवकों को रोककर उनसे पूछताछ की गई तो दोनों के पास चोरी की बाइक बरामद हुई, जिन्हें झबरेड़ा क्षेत्र से चोरी किया गया था। थाने लाकर सख्ती से पूछताछ करने पर दो और चोरी की बाइके आरोपितों की निशानदेही पर बरामद कीं। दो बाइक जनपद के कोतवाली गंगनहर व सिडकुल क्षेत्र से चोरी की गई थीं। बरामद बाइके यूके 17 डी 8125, यूपी 11 बीडी 8415, यूके 17 सी 4612 व यूके 17 एफ 2212 बताए गए हैं।
निवासी झबरेडा ने ई एफआई के द्वारा बाइक चोरी का मुकद्मा दर्ज कराया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद बाइक चोरों की तलाश में जुटी पुलिस को सफलता हाथ लगी। पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि वह नशे के आदी है और नशे के खर्च पूरे करने के लिए बाइक चोरी करते थे। बाइक चोरी करने के बाद वह उनके पार्टस को बेचकर खर्च चलाते थे। आरोपित पहले भी जेल जा चुके हैं। आरोपितों ने पूछताछ में अपने नाम व पते अक्षय पुत्र ज्ञानचंद निवासी गंगदासपुर जट थाना देवबंद जिला सहारनपुर उ.प्र. व सचिन पुत्र नन्हा निवासीग्राम कुंजा बहादुरपुर थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार बताए। बरामद बाइकों के संबंध में झबरेड़ा व कोतवाली गंगनहर रूड़की में मुकद्में दर्ज हैं।