गणेश वैद
हरिद्वार। बाईक चोरी मामले के खुलासे में लगी ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने अंतर्राज्य वाहन चोर गैंग के 02 शातिर अभियुक्त दबोचे। जिनकी निशानदेही पर पुलिस ने 5 वाहन बरामद किए हैं। पकड़े गए दोनों अभियुक्तों का धारा 411/34 व 41/109 में चालान कर दिया गया है।
पुलिस के मुताबिक मौहल्ला कड़च्छ निवासी करीमुद्दीन पुत्र अब्दुल वाहिद ने अपनी स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (Uk08Ak 9828) चोरी होने के सम्बन्ध में कोतवाली पुलिस को लिखित तहरीर दी। पुलिस ने दी गई तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश की। मामले में पुलिस ने छानबीन करते हुए बुधवार को मुखबिर की सूचना पर दो संदिग्धों को उसी चोरी की मोटरसाइकिल के साथ सेक्टर 2 बैरियर के पास से गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में पकड़े गए अभियुक्तों में एक कपिल शर्मा पुत्र उमेश शर्मा निवासी सिलिरपुल कल दादरी थाना जारचा जिला गौतम बुध नगर उत्तर प्रदेश व दूसरा नाबालिक है। पकड़े गए अभियुक्त कपिल की निशानदेही पर पुलिस ने नहर पटरी ज्वालापुर में छिपाकर रखी गई दो अन्य मोटरसाइकिल व दो स्कूटी भी पुलिस ने बरामद कर ली। अभियुक्त कपिल का चालान कर उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहा से उसे जेल भेज दिया है। वहीं नाबालिक को जुवेनाइल कोर्ट के समक्ष पेश किया जाएगा।