गणेश वैद
हरिद्वार। तेल के बकाया चले आ रहे पैसे मांगने पर एक ट्रक चालक ने पेट्रोल पंप संचालक की उंगली चबा डाली। मामला बढ़ते देख ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। जिसके बाद आरोपी चालक के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
जानकारी के मुताबिक जिले के लक्सर थाना क्षेत्र निवासी ललित ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि लक्सर में हरिद्वार मार्ग पर उसका पार्थेश्वर किसान सेवा केंद्र के नाम से पेट्रोल पंप है। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के चोरावाला निवासी मोहम्मद शमी के ट्रक पर बागपत के लिसाड़ का निवासी प्रदीप ट्रक चालक है। जिसके द्वारा अक्सर उसके पेट्रोल पंप से ट्रक में तेल भरवाया जाता था।
ललित के अनुसार ट्रक चालक पर एक लाख बीस हजार रुपए डीजल तेल का बकाया चल रहा है। 21 अप्रैल को वह पेट्रोल पंप के बराबर में स्थित ढाबे पर खाना खा रहा था। जब जब खाना खाकर वह वापस लौटा तो उसने प्रदीप को डीजल तेल के पैसे देने के लिए कहा तो वह आग बबूला हो गया तथा उसने उसके साथ बदसलूकी करते हुए उसकी उंगली दांतों से चबा डाली। जिससे वह लहू लुहान हो गया।
मौके पर सेल्समेन व अन्य लोगों के आ जाने पर आरोपित मौके से भाग निकला। पेट्रोल पंप संचालक की तहरीर पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाल राजीव रौथान ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।