दैनिक बद्री विशाल
रुड़की/संवाददाता
नगर निगम का चुनाव सम्पन्न हुए करीब दो माह बीत गए है लेकिन महापौर गौरव गोयल द्वारा अभी तक एक भी बोर्ड बैठक का आयोजन नही कराया गया। शहर में चर्चा है कि यदि मेयर द्वारा बोर्ड बैठक बुलवाई जाती है तो सभी पार्षद इसमें बड़ा हंगामा खड़ा करेंगे। क्योंकि गौरव गोयल निर्दलीय चुनाव लड़कर मेयर बने है ओर जीतकर आये 40 पार्षदों में से भाजपा पार्षदों की संख्या बहुतायत में है, जो मेयर द्वारा लिए गए हर फैसले का स्वागत करें, ऐसा संभव नही लगता। कुछ पार्षद निर्दलीय भी जीतकर निगम पहुंचे है, लेकिन उनका समर्थन हासिल करना भी गौरव गोयल के लिए किसी मुश्किल से कम नहीं। शायद इसी कारण मेयर गौरव गोयल बोर्ड बैठक बुलाने से डर रहे है?
दो माह बीत जाने के बाद भी बोर्ड बैठक का आयोजन मेयर द्वारा न किये जाने से नाराज आज भाजपा के तमाम पार्षद इकट्ठा होकर नगर आयुक्त नूपुर वर्मा के कार्यालय पहुंचे और ज्ञापन देकर जल्द से जल्द बोर्ड बैठक बुलाने की मांग की। भाजपा पार्षदों का कहना है कि दो माह से एक भी बोर्ड बैठक नही बुलाई गई है, जिससे उनके वार्डों में तमाम समस्याएं मुँह बाए खड़ी है। उन्होंने कहा कि बोर्ड बैठक में वह अपने अपने वार्डों की समस्याओं को रखेंगे ताकि उनके वार्डों में विकास कार्यो को गति मिल सके। भाजपा पार्षदों के बैठक बुलाने के प्रयास को देखकर लगता है कि भाजपा के पार्षद अपने-अपने वार्डों में विकास को लेकर बेहद गंभीर है जबकि मेयर गौरव गोयल की लेटलतीफी को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह अभी शहर के विकास को लेकर गंभीर नही है। भाजपा पार्षद पंकज सतीजा, मयंक पाल, पार्षद प्रतिनिधि सचिन कश्यप, संजीव तोमर, कुलदीप तोमर आदि का कहना है कि उनके वार्ड में अनगिनत समस्याएं खड़ी है, जिनके निस्तारण को अधिकारियों को शिकायत भी की गई, लेकिन वह उन पर ध्यान नही दे रहे है। यहां तक कि वार्डो के सभी पार्षदों का अभी तक परिचय भी नही हो पाया है। मेयर गौरव गोयल की लापरवाही से जनता को काफी परेशानियों से जूझना पड़ रहा है।