दैनिक बद्री विशाल
रुड़की/संवाददाता
भाजपा जिला महामंत्री एवं विधानसभा रुड़की के सह-संयोजक आदेश सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 15 जून को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की वर्चुअल रैली सुबह 11:00 बजे लाईव होगी। इस दौरान मण्डल से 500 से 700 लोग शामिल रहेंगे। इसकी बूथ स्तर पर जोर-शोर से तैयारियां की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि 11 जून से 17 जून तक भाजपा के दो कार्यकर्ता प्रत्येक घर-घर जाकर पीएम नरेन्द्र मोदी द्वारा दिये गये पत्रक को पहुंचाने का काम करेंगे। साथ ही पीएम द्वारा देशहित के लिए क्या-क्या काम किये गये हैं, यह भी विस्तार से समझाया जायेगा। आदेश सैनी ने बताया कि घर-घर सम्पर्क अभियान को मजबूती के साथ आगे बढ़ाने के लिए बृहस्पतिवार को विधायक प्रदीप बत्रा से शुभारम्भ कराया गया। उन्होंने बताया कि इसके अलावा 21 जून को योग का कार्यक्रम सामाजिक दूरी को ध्यान में रखते हुए परिवार के साथ घर में सभी कार्यकर्ता भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि देश इस समय सुरक्षित हाथों में हैं। प्रधानमंत्री ने पत्रक के माध्यम से बताया कि जनता के निरंतर सहयोग से उन्हें एक नई उर्जा और प्रेरणा मिली हैं। जनता ने लोकतंत्र की जिस सामूहिक शक्ति के दर्शन कराये, वह आज पूरे विश्व के लिए एक मिशाल बन चुकी हैं। साथ ही पत्रक में यह भी बताया गया कि यहां सर्जिकल एवं एयर स्ट्राईक हुई। हमनें वन रेंक, वन पेंशन, वन नेशन, वन टैक्स, जीएसटी, किसानों की एमएसपी की बरसों पुरानी मांगों को पूरा किया। एक नये संकल्प के साथ भारत को निरंतर आगे ले जाने का काम कर रहे हैं। पीएम किसान सम्मान निधि से प्रत्येक किसान को सम्मान मिल रहा हैं। सामान्य जन के हितों से जुड़े बेहतर कानून बने, इसके लिए तेजी से काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना संकटकाल में भारतवासियों का सामूहिक सार्मथ्य और क्षमता अभूतपूर्व हैं। एक भारत की श्रेष्ठ भारत की गारंटी हैं। साथ ही बताया कि भारतीयों के पसीने से परिश्रम से, प्रतिभा से बने लोकल उत्पादों के दम पर भारत आयात पर अपनी निर्भरता कम करेगा और आत्मनिर्भरता की ओर आगे बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए 20 लाख करोड़ रुपये का पैकेज इसी दिशा में उठाया गया एक बड़ा कदम हैं। देश में 450 से ज्यादा नये एकलव्य मॉडल, रेसिडेंसल स्कूलों के निर्माण का अभियान शुरू कर दिया गया है तथा 15 करोड़ से अधिक ग्रामीण घरों में पीने का शुद्ध पानी पाईप से मिले, इसके लिए जन जीवन मिशन शुरू किया गया है। पीएम ने अपने पत्र में देशवासियों का धन्यवाद दिया और कहा कि आपके आशीर्वाद की शक्ति से ही देश पिछले एक साल मे ऐतिहासिक निर्णयों और विकास की अभूतपूर्व गति के साथ आगे बढ़ा हैं, लेकिन इसके बावजूद भी मुझे पता है कि अभी बहुत कुछ करना बाकी हैं। देश के सामने चुनौतियां अनेक है, समस्याएं हैं, मैं दिन-रात प्रयास कर रहा हूं कि मुझमें कमी हो सकती हैं, लेकिन देश में कोई कमी नहीं हैं। इसलिए मेरा विश्वास अपने से ज्यादा आप पर हैं। आपकी शक्ति आपके सार्मथ्य पर हैं। आदेश सैनी ने कहा कि भाजपा द्वारा पौधारोपण के भी पिछले दिनों कार्यक्रम किये गये। उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि पीएम के संकल्प पत्र को घर-घर जाकर दे रहे हैं और उन्हें विस्तार से जानकारी दी जा रही हैं।