रुड़की/संवाददाता
पिछले 2 वर्षों से पतंजलि से शांतरशाह तथा पतंजलि से सहदेवपुर गांव तक की कई किमी की सड़क क्षतिग्रस्त हालत में पड़ी हुई है, जिसके निर्माण के लिए कई बार पीडब्ल्यूडी अधिकारी को अवगत कराया गया, लेकिन 2 वर्ष बीत जाने के बाद भी आज तक इन सड़कों का निर्माण नहीं हो पाया। जिससे आक्रोशित स्थानीय लोगों ने भाजपा नेता अजय प्रताप सैनी के नेतृत्व में पीडब्ल्यूडी कार्यालय रुड़की के एई विजय कुमार मोघा का घेराव किया। इस दौरान भाजपा नेता अजय प्रताप सैनी ने कहा कि राज्यसभा सांसद नरेश बंसल के आदेश के बावजूद आज तक इन सड़कों का निर्माण विभागीय अधिकारियों द्वारा नही किया गया। जिससे स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश बना हुआ हैं। अजय प्रताप सैनी ने कहा कि भाजपा सरकार में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को बख्शा नहीं जायेगा। आज लापरवाह अधिकारियों की हीलाहवाली के कारण आम जन तक सरकार के कार्यों का लाभ नहीं पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि जल्द ही ऐसे अधिकारियों की शिकायत मुख्यमंत्री से की जाएगी। वहीं उन्होंने पथरी पुल से बहादरपुर जाने वाले मार्ग पर शहीद विकास सिंह सैनी के नाम का पत्थर न लगाएं जाने पर भी रोष प्रकट किया। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष विकास पाल, कपिल कश्यप, तेलूराम, राहुल, नितिन, राजकुमार समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।