भाजपा नेता ठाकुर संजय सिंह ने सीएम को सौंपे 3.21 लाख की राहत राशि के चैक, जनहित की समस्याओं से भी कराया अवगत

dehradun Haridwar Latest News Roorkee uttarakhand

रुड़की/संवाददाता
समाज की सेवा किसी भी रुप में की जाये, वह एक दिन पुण्य के रुप में जरूर सामने आती हैं। इसके लिए व्यक्ति में संस्कारों का होना लाजमी हैं। कुछ लोग ऐसे होते हैं कि देश व समाजसेवा को ही अपना धर्म मानते हैं और इसके लिए किसी भी हद तक गुजर जाते हैं। ऐसा ही एक समाजसेवी ठाकुर संजय सिंह निवासी साउथ सिविल लाईन के रुप में सामने आया। वह भाजपा पार्टी को अपना दिल मानते हैं। देेश में बढ़ती कोरोना महामारी को लेकर बेहद चिंतित हैं और जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए उनके द्वारा समय-समय पर प्रदेश के सीएम को राहत राशि प्रदान की जा रही हैं। जो एक मिशाल हैं। इसी कड़ी में आज भाजपा नेता ठाकुर संजय सिंह विधायक प्रदीप बत्रा के साथ देहरादून पहुंचे और मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत को राहत राशि के रुप में अपने उद्यमी मित्रों से एकत्र किये गये 3 लाख 21 हजार रुपये के चैक सीएम को सौंपे। इस अवसर पर उन्होंने विधायक प्रदीप बत्रा का बेहतर सुझावों के लिए आभार जताया। इससे पूर्व भी उनके द्वारा सीएम को 11 लाख एक रुपये की सहयोग राशि सौंपी गई थी। इस दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने ठाकुर संजय सिंह का आभार जताते हुए उनका धन्यवाद दिया। इस दौरान ठाकुर संजय सिंह ने सीएम को एक स्मरण पत्र के माध्यम से विकास और अन्य जनहित की समस्याओं का समाधान कराने की मांग की।
उन्होंने बताया कि मोहनपुरा, साउथ सिविल लाईन, चौ. चरण सिंह कॉलोनी में जल निकासी के लिए नाला निर्माण की बाबत जेएम रुड़की की रिपोर्ट सौंपी, जिस पर कार्य अभी तक शुरू नहीं किया गया। साथ ही उन्हें याद दिलाया कि रुड़की में एक कार्यक्रम के दौरान इस क्षेत्र में उनके द्वारा निकासी के लिए नाला निर्माण की घोषणा की गई थी, इस पर मुख्यमंत्री ने उन्हें जल्द मामले का संज्ञान लेने का भरोसा दिलाया। इसके अलावा उन्होंने ढण्डेरा से लक्सर तक लंबित सड़क निर्माण कार्य को यथाशीघ्र पूर्ण कराने का आग्रह किया। साथ ही गिद्दावाली व आमखेड़ी में बाणगंगा व सोलानी नदी पर पुलों के निर्माण कार्य की बाबत भी एसडीएम की रिपोर्ट सौंपी। साथ ही देहरादून जाते समय रास्ते में पड़ने वाली मोहंड की पहाड़ियों में मोबाईल नेटवर्क की समस्या से भी सीएम को अवगत कराया। यह भी अवगत कराया कि उक्त समस्याएं पीएमओ कार्यालय से होकर सीएम कार्यालय में लंबित पड़ी हुई हैं। सीएम ने इन सभी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण कराने का भरोसा दिया। वहीं ठाकुर संजय सिंह ने अपने सहयोगी फेरेटोरो इण्डिया प्रा. लि., लकेश्वरी और नौलक्खा सरफक्टेंस द्वारा संकटकाल में दिये गये सहयोग के लिए उनका धन्यवाद दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *