*पुलिस पर लगाया एक पक्षीय कार्यवाही का आरोप।
हरिद्वार। बीती देर रात मारपीट के एक मामले में पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही पर भाजपा के एक विधायक ने थाने में जमकर हंगामा किया। उन्होंने पुलिस पर एक पक्षीय कार्यवाही का आरोप लगाया। यही नहीं गिरफ्तार किए गए आरोपियों को छुड़ाने के लिए वह समर्थको संग जिला अस्पताल में धरने पर भी बैठ गए। घंटो चले ड्रामे के बाद आखिरकार दूसरे पक्ष के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
जानकारी के मुताबिक पीठ बाज़ार निवासी समुदाय विशेष के एक युवक की महेश हलवाई से उसकी दुकान के आगे फैले सामान को लेकर झड़प हो गई। आरोप है कि हलवाई और उसके कामगारों ने युवक की पिटाई कर दी,जिसके बाद हंगामा खड़ा हो गया। मामला अलग अलग समुदाय से जुड़ा होने के चलते व क्षेत्र की शांति व्यवस्था भंग होने के खतरे को देखते पुलिस तुरन्त हरकत में आई। मौके पर पहुंची रेल चौकी पुलिस ने एक पक्ष के महेश, वशं, दिनेश और संजय उर्फ संजू को हिरासत में लेकर उनका शांतिभंग में चालान कर दिया।
मामले की खबर लगते ही रानीपुर विधायक आदेश चौहान व जिलाध्यक्ष संदीप गोयल के साथ कोतवाली पहुंचे और पुलिस पर एक पक्षीय कार्यवाही का आरोप लगाते हुए चारों को हिरासत से छोड़ने का दबाव बनाने लगे। लेकिन जब विधायक जी को बताया गया कि आरोपियों का शांतिभंग में चालान कर दिया गया है तो उनका पारा हाई हो गया और वह कहने लगे कि या तो उन्हें छोड़ा जाए या फिर उनका भी चालान कर दिया जाए। इसके बाद विधायक दलबल के साथ जिला अस्पताल पहुंचे और धरने पर बैठ गए।
घंटो चले राजनीतिक घटनाक्रम के बाद आखिरकार पुलिस ने दूसरे पक्ष के खिलाफ भी 151 के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है। बता दें कि आचार संहिता के चलते क्षेत्र की शांति व्यवस्था की पूरी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की है। पुलिस शांति व्यवस्था भंग करने वालों से सख्ती से निपटने के लिए कृत संकल्पित है। फिर चाहे इसके लिए कैसा भी राजनीतिक दबाव क्यों ना हो। वहीं पूरे घटनाक्रम की विस्तृत रिपोर्ट चुनाव आयोग को भेजी जा रही है।