दैनिक बद्री विशाल
रुड़की/संवाददाता
जिला पंचायत सदस्य विजय पाल सिंह ने बताया कि सोमवार को ज्वालापुर विधायक ने जल्दबाजी दिखाते हुए उनके जिला पंचायत क्षेत्र ग्राम बुग्गावाला में उनके द्वारा प्रस्तावित कार्यों का शिलान्यास कर दिया। इसकी जानकारी जब ग्रामीणों ने उन्हें दी, तो वह हतप्रभ रह गए ओर विधायक के इस कृत्य पर बेहद रोष प्रकट किया।
जिला पंचायत सदस्य विजयपाल सिंह ने बताया कि वह जिला पंचायत सदस्य के साथ-साथ जिला योजना के भी सदस्य है। उनके द्वारा बुग्गावाला गांव में अपने कोटे से बुग्गावाला गांव की विभिन्न गलियों में इंटरलॉकिंग टाइल्स के प्रस्ताव किये हुए थे, जिन पर लोक निर्माण विभाग द्वारा कार्य भी कराया जा रहा था। लेकिन भाजपा विधायक सुरेश राठौर ने सोमवार को आनन-फानन में बुग्गावाला में चल रहे इंटरलॉकिंग कार्यो का शिलान्यास कर दिया। इस घटना पर वह एक पल के लिए खामोश हो गए और उनके इस कृत्य की कड़ी भर्त्सना की। उसके बाद अपने साथियों के साथ उन्होंने महिपाल राठौर के आवास पर बैठक बुलाई जिसमें ठेकेदार भी शामिल हुआ। बैठक में ठेकेदार ने बताया कि उनके द्वारा विधायक को अवगत भी कराया गया कि यह कार्य विजयपाल द्वारा कराए जा रहे है, आप इन कार्यो का उद्घाटन नही कर सकते। लेकिन विधायक सुरेश राठौर ने यह कहकर ठेकेदार को मौके पर बुलवाया, की कार्य तो लोक निर्माण विभाग ही करा रहा है, तो इससे किसी ओर का क्या मतलब। इस पर बैठक में विजयपाल सिंह ने कहा कि यदि विधायक महोदय को दूसरों के कार्यो में दखल देने की घटिया आदत है तो एक बार वह विधायक चैम्पियन के कार्यों में भी अटकलें डालकर देखें, तो हम जाने की वास्तव में वह कुछ भी कर सकते है। वही विजयपाल ने सुरेश राठौर पर घटिया राजनीति करने का भी आरोप लगाया ओर कहा कि ऐसे लोग विकास कार्यों की ओर ध्यान न देकर दूसरे का कार्यो में रोड़ा बन रहे है, क्षेत्र की जनता ऐसे लोगो को आने वाले चुनाव में अच्छा सबक सिखाएगी।