*डायनमिक लीडर के रूप में बनी छवि।
गणेश वैद (बद्रीविशाल ब्यूरो)
हरिद्वार। उत्तराखंड की एकमात्र सीट केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव में भाजपा की जीत सीएम धामी के विकास कार्यों पर जनता की मुहर साबित हुई। साथ ही विपक्षी दल कांग्रेस के द्वारा उठाए गए नकारात्मक मुद्दों को भी वहा की जनता ने पूरी तरह से नकार दिया।
सरल व सादगी भरे स्वभाव के साथ ही सीएम धामी ने जिस तरह से प्रदेश हित में यूसीसी, नकलरोधी कानून, लैंड जिहाद, दंगारोधी कानून जैसे संवेदनशील मुद्दों को कानूनी जामा पहनाया उससे उनकी छवि जनता के बीच ब्रांड धामी के रूप में बन चुकी है। इसी की बदौलत सीएम पुष्कर सिंह धामी दिन प्रतिदिन लोकप्रिय बनते जा रहे हैं।
आज सीएम धामी पूरे देश में एक डायनेमिक लीडर के रूप में अपनी पहचान बना चुके है। उनकी इसी छवि के चलते पार्टी आलाकमान ने उन्हें ना सिर्फ केदारनाथ उपचुनाव बल्कि महाराष्ट्र व झारखंड विधानसभा चुनावों में भी एक युवा स्टार प्रचारक के तौर पर उतारा। जिसके सकारात्मक परिणाम भी सामने आए। सीएम धामी का सीधे संवाद के जरिए लागातार जनता से जुड़े रहना उनको जनता के दिलों से जोड़ता है।
महिला सशक्तिकरण के मुद्दे पर भी सीएम धामी का रुख साफ है। लखपति दीदी जैसी योजनाओ के जरिए वह लगातार प्रदेश की महिलाओ के उत्थान के लिए प्रयासरत है। जिस तरह से सीएम धामी ने केदारनाथ उपचुनाव में महिला नेतृत्व (आशा नौटियाल) पर भरोसा जताया वह महिलाओ के उत्थान को लेकर उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इतना ही नहीं पूरे चुनाव में उन्होंने व्यक्तिगत रूप से चुनावी अभियान की कमान संभाली जिसका परिणाम केदारनाथ में अब तक की सबसे बड़ी जीत के रूप में दर्ज हुआ।