भाकियू (अ) के प्रदेश अध्यक्ष विकास सैनी ने जेएम को ज्ञापन सौंपकर की लेखपाल के स्थानांतरण की मांग

dehradun Haridwar Latest News Main News Politics Roorkee social uttarakhand

रुड़की/संवाददाता
जौरासी जबरदस्तपुर के ग्राम प्रधान अब्दुर्रहीम ने एसडीएम को पत्र के माध्यम से अवगत कराते हुए कहा कि प्रधान, वल्मीकि समाज व वकील अहमद की शिकायत पर हल्का लेखपाल के विरुद्ध जेएम कार्यालय में रजिस्ट्री द्वारा भेजी गई शिकायत की जांच आपके द्वारा कराई जा रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि हल्का लेखपाल गांव में जाकर शिकायतकर्ता वाल्मीकि समाज व वकील अहमद को डरा धमका कर शिकायत वापस लेने के लिए स्वयं व भू माफियाओं तथा खनन माफियाओं से दबाव बनवा रहा है। अगर लेखपाल का स्थानांतरण नहीं किया गया, तो जांच में हल्का लेखपाल भू माफियाओं व खनन माफियाओं और शिकायत कर्ताओं पर स्वयं दबाव बनाकर जांच को प्रभावित कर सकता है। ऐसे में महोदय निवेदन है कि कृपया कर हल्का लेखपाल के खिलाफ चल रही जांच तक उन्हें इस क्षेत्र से या तो तत्काल निलंबित कर दिया जाए या उनका क्षेत्र बदल दिया जाए ताकि जांच सही और निष्पक्ष हो सके।
इस संबंध में भाकियू (अ) के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह सैनी ने उक्त लेखपाल के स्थानांतरण को लेकर एक ज्ञापन जेएम को सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने जेएम को अवगत कराते हुए कहा कि जौरासी जबरदस्तपुर गांव के लेखपाल द्वारा लगातार ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों को तंग व परेशान किया जा रहा है। लेखपाल के खिलाफ जो जांच चल रही है। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से उक्त लेखपाल का कार्य क्षेत्र बदलने की मांग की। ताकि वर्तमान में चल रही जांच प्रभावित न हो सके। ज्ञापन देने वालों में आरके त्यागी, महिला जिलाध्यक्ष सुधा चौधरी आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *