हरिद्वार। चारधाम में से एक केदारनाथ धाम मंदिर के गर्भगृह में लगे बेशकीमती स्वर्ण को पीतल बताने वाले मंदिर के ही एक तीर्थ पुरोहित पर काली सेना के प्रमुख आंनद स्वरूप ने कड़ा विरोध किया है। उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर तीर्थ पुरोहित के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र लिखकर काली सेना के प्रमुख आंनद स्वरूप ने मांग कि है कि केदारनाथ धाम के एक तीर्थ पुरोहित संतोष त्रिवेदी लगातार विडियो जारी कर कह रहा है कि मंदिर के गर्भगृह में लगी परतें सोने की नहीं, बल्कि पीतल की हैं। अगर वह स्वर्ण की नहीं है तो इसकी जांच होनी चाहिए और यदि वह स्वर्ण की है तो इसका गलत प्रचार कर करोड़ों हिन्दुओं की आस्था के साथ खिलवाड़ करने वाले इस तीर्थ पुरोहित के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही की जाए।
उन्होंने सीएम धामी से इस संवेदनशील प्रकरण का संज्ञान लेते हुए तत्काल कठोर दंडात्मक कार्रवाई करने की मांग की है जिससे भविष्य में कोई व्यक्ति इस तरह से हिन्दू समाज को भ्रमित करने का साहस नहीं कर सके। उन्होंने इस पत्र की एक एक प्रतिलिपि प्रदेश के डीजीपी,पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग व थाना प्रभारी गौरीकुंड केदारनाथ को भी भेजी है।