*मृतक व दोनों हत्यारोपी दिल्ली के है।
गणेश वैद (बद्रीविशाल ब्यूरो)
हरिद्वार। थाना श्यामपुर क्षेत्र में अज्ञात व्यक्ति की हत्या कर फेंकी गई लाश के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया। जबकि एक हत्यारोपी अभी पुलिस की पकड़ में नहीं आया।
मायापुर स्थित एसपी सिटी कार्यालय पर पत्रकार वार्ता कर एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि बीती 24 नवंबर को थाना श्यामपुर क्षेत्र में रवासन नदी के किनारे जंगल में एक व्यक्ति की लाश पुलिस ने बरामद की थी,जिसकी हत्या कर शव वहा फेंका गया था। मामले में कई दिनों की पुलिस पड़ताल के बाद मृतक की पहचान अभय शर्मा उर्फ हनी निवासी पश्चिमी दिल्ली के रुप में हुई। पुलिस जांच में पता चला कि मृतक अपने परिवार से अलग रह कर अय्याश जिंदगी जी रहा था और सट्टा लगाने के साथ साथ दिल्ली क्षेत्र में लड़की सप्लाई करने का काम भी करता था।
ये थी हत्या की वजह
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि मृतक हनी पिछले कुछ महीनों से दो स्थानीय व्यक्तियों नीरज शुक्ला व नागेंद्र (दोनों पेशे से ड्राइवर हैं) से खास दोस्ताना हो गया था और तीनों अय्याश होने के चलते लड़की बाजी तथा सट्टाबाजी का भी शौक रखते थे। जिसके चलते मृतक ने नीरज के द्वारा काफी पैसा उधार भी लिया हुआ था। मृतक द्वारा उधार की रकम ना लौटने से नीरज परेशान था।
इसी बीच हाल ही में मृतक द्वारा अपना फ्लैट बेचने से उसे 30 लाख रुपए मिले थे। जिसका पता नीरज को लगा तो उसने मृतक से अपनी रकम मांगी जिस पर मृतक टाल मटोल करता रहा। अपनी रकम डूबते देख नीरज ने नागेंद्र के साथ मिलकर हनी (मृतक) को ठिकाने लगाने की प्लानिंग बनाई।
इसके बाद एक रोज शराब पीते हुए चुपके से मृतक के मोबाइल नंबर के पासवर्ड, एटीएम का पासवर्ड, बैंक का अकाउंट नंबर इत्यादि महत्वपूर्ण जानकारी एकत्र कर ली। और फिर मौका देख मृतक को रास्ते से हटाने के लिए बहाने से जंगल की ओर ले गया और नदी के बीच में गले में रस्सी लगाकर हनी का गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद आरोपियों ने पहचान मिटाने के लिए मौके पर ही मौजूद पत्थर से मृतक अभय शर्मा उर्फ हनी के चेहरे को बिगाड़ दिया ताकि पहचान ना पाए।
गिरफ्तार हत्यारोपी नीरज शुक्ला पुत्र त्रिभुवन शुक्ला निवासी विकासपुरी दिल्ली की कब्जे से पुलिस ने मृतक के खाते से निकाले गए करीब एक लाख रुपए बरामद कर लिए। वहीं हत्या मेे शामिल अन्य फरार आरोपी नागेंद्र पुत्र सिंहराज निवासी भुवापुर थाना तिगांव जिला फरीदाबाद की तलाश में टीमें दबिश पर हैं।