गणेश वैद
हरिद्वार। उत्तराखंड में सरकारी महकमों में भ्रष्टाचार थमने का नाम नहीं ले रहा। रिश्वत के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। पिछले कुछ समय से कई सरकारी कर्मचारी,अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार हो चुके हैं,बावजूद इसके रिश्वत लेने से भ्रष्ट अधिकारी चूक नहीं रहे। ऐसा ही एक मामला आज फिर से सामने आया है, जहा एक खण्ड शिक्षाधिकारी को विजिलेंस ने 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। मामला हरिद्वार जिले के खानपुर क्षेत्र का है।
सी0एम0 पोर्टल पर प्राप्त शिकायत की विभागीय जांच खण्ड शिक्षाधिकारी खानपुर हरिद्वार द्वारा की जा रही थी, जिसमें खण्ड शिक्षाधिकारी द्वारा शिकायतकर्ता अध्यापक को जांच में क्लीन चिट देने की एवज में रिश्वत की मांग कर रहा था। शिकायतकर्ता द्वारा उक्त सम्बन्ध में सतर्कता अधिष्ठान में शिकायत की गयी, जिसके बाद सतर्कता अधिष्ठान सेक्टर देरादून की ट्रैप टीम द्वारा अयाजुद्दीन, खण्ड शिक्षाधिकारी, खानपुर जनपद हरिद्वार को शिकायतकर्ता से 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। सतर्कता अधिष्ठान देहरादून की टीम आरोपी के घर की तलाशी ले रही है साथ है आरोपी से उसकी चल-अचल सम्पत्ति की भी पूरी जानकारी जुटा रही है।
बता दें कि किसी सरकारी अधिकारी की रिश्वत मामले में एक माह मेे ही यह तीसरी गिरफ्तारी है। इससे पूर्व 25 जून को देहरादून में जीएसटी के सहायक आयुक्त को 75 हजार रुपए की रिश्वत लेते व दो जुलाई को आबकारी अधिकारी को 70 हजार की रिश्वत लेते विजिलेंस की टीम ने गिरफ्तार किया था।
निदेशक सतर्कता डॉ0 वी0 मुरूगेसन ने ट्रैप टीम को नकद देने की घोषणा की है।