रुड़की/संवाददाता
लोक निर्माण विभाग रुड़की के गेस्ट हाउस में आज लंढौरा व आसपास के क्षेत्र के भट्ठा स्वामियों एवं भट्टा यूनियन के पदाधिकारियों द्वारा तहसीलदार नंदन कुमार का घेराव करते हुए जमकर नारेबाजी की गई। ये ही नही तहसीलदार नंदन कुमार मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। ईट भट्टा स्वामियों का आरोप है कि तहसीलदार नंदन कुमार द्वारा उनकी 6 जेसीबी मशीन अवैध रुप से पकड़कर सीज कर दी गई। वहीं भट्टा यूनियन के अध्यक्ष नरेश कुमार त्यागी ने कहा कि नए-नए अधिकारी क्षेत्र में आते हैं, वह अपनी दबंगई के दम पर लोगों का उत्पीड़न कर उन्हें परेशान करते हैं, जबकि उच्चाधिकारियों के दिशा-निर्देश पर अमल न करते हुए वह कार्यवाही करती है। उन्होंने कहा कि 2 मीटर तक वैध खनन ईट भट्टों पर होता है, वह अवैध खनन की श्रेणी में नहीं आता, परंतु फिर भी तहसीलदार नंदन कुमार ने अपनी दबंगई दिखाते हुए 5 जेसीबी मशीनें पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दी। जो पूरी तरह से नियम विरुद्ध है। वही ईट भट्टा यूनियन के सचिव विपिन गोयल ने बताया कि उनके पास 2 मीटर तक खनन करने का शासनादेश है, बावजूद इसके तहसीलदार नंदन कुमार द्वारा उनकी दो जेसीबी पकड़कर अवैध खनन में पुलिस के सुपुर्द कर दी गई। इससे पहले बड़ी संख्या में ईट भट्टा स्वामी एवं ईंट भट्टा यूनियन के कार्यकर्ता लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में उपस्थित हुए और जमकर नारेबाजी की। ईंट भट्टा यूनियन के पदाधिकारियों द्वारा तहसीलदार मुर्दाबाद, रिश्वतखोर तहसीलदार नंदन के नारे भी लगाए गए, बाद में नारेबाजी सुनकर तहसीलदार नंदन कुमार बाहर आए और समझा-बुझाकर पदाधिकारियों को शांत कराया और मामला बढ़ने पर तहसीलदार नंदन द्वारा उनको उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देश का पालन करने का आश्वासन दिया गया। तब जाकर ईट भट्टा यूनियन के पदाधिकारी एवं ईट भट्टा स्वामी शांत हुए ओर वापस लौट गए। इस मौके पर भट्टा यूनियन के अध्यक्ष नरेश कुमार त्यागी, विपिन गोयल, जावेद आलम, अमित कुमार, बबलू, हरेंद्र मलिक, विक्की चौधरी, मास्टर नागेंद्र, अब्दुल वहीद उर्फ भूरा, अशोक राणा, जावेद राजपूत समेत बड़ी संख्या में भट्टा स्वामी मौजूद रहे।