हरिद्वार। जमीनी विवाद में एक ग्रामीण की हत्या कर शव को जलाने की कोशिश करने का मामला बहादराबाद थाना क्षेत्र में सामने आया है। हत्या का आरोप मृतक के भाई पर ही लग रहा हैं। पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए।
जानकारी के मुताबिक बीते सोमवार की सुबह राजपाल निवासी ग्राम खेड़ली अपने खेत पर गया था, लेकिन देर शाम तक वापस नहीं लौटा, उसके ना लौटने पर परिवार ने आसपास तलाश शुरू की। सोमवार की देर रात बेगमपुर स्थित फैक्ट्री के पास राजपाल का अधजला शव मिला। सूचना मिलते ही बहादराबाद थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल चौहान, बाजार चौकी प्रभारी अशोक सिरस्वाल टीम समेत मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लिया।
घटना की जानकारी मिलते ही नगर पुलिस अधीक्षक स्वतंत्र कुमार सिंह, सीओ ज्वालापुर निहारिका सेमवाल सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए। मृतक के बेटे मोंटी ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि उसके पिता राजपाल और उसके चाचा बाल सिंह का खेत को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा था। सिंचाई विभाग की जमीन मृतक के पिता अतरू को लगभग 50 वर्ष पूर्व पट्टे पर मिली थी। जिस पर विवाद था। मोंटी का आरोप है कि उसके चाचा बाल सिंह ने ही उसके पिता की हत्या की है। थाना प्रभारी अनिल चौहान ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।