बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार। सोमवार बुद्ध पूर्णिमा स्नान पर्व पर देशभर से आए तीर्थ श्रद्धालुओं ने गंगा में पावन डुबकी लगाई। सुबह से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु हरकी पैड़ी पहुंचे और गंगा स्नान कर पूजा अर्चना की। इस दौरान पुलिस प्रशासन की ओर से भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए।
सोमवार को बुद्ध पूर्णिमा के स्नान करने देश के अलग अलग प्रांतों से तीर्थ श्रद्धालु हरिद्वार पहुंचे। हालांकि बीती रविवार शाम से ही तीर्थ यात्रियों के धर्मनगरी हरिद्वार पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था जो स्नान के दिन तक भी जारी रहा। दिल्ली, पंजाब व हरियाणा सहित कई राज्यों के तीर्थ यात्रियों ने मां गंगा के तट पर पहुंचकर आस्था की डुबकी लगाई। वहीं प्रशासन की ओर से भी यातायात एवं सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए। सम्पूर्ण मेला क्षेत्र को 8 जोन व 21 सेक्टरों में बांटा गया था।
मंदिरों की बधाई गई सुरक्षा
स्नान पर्व पर पुलिस प्रशासन की ओर से धर्मनगरी हरिद्वार के प्रमुख मंदिरों मनसा देवी चंडी देवी आदि कई स्थानों व भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए। इस दौरान किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस बल पूरी तरह तैनात था। हर संदिग्ध पर तीसरी आंख नजर गड़ाए हुए थी।
जल पुलिस की तैनाती
स्नान पर्व पर किसी के भी डूबने कि संभावना को देखते हुए जल पुलिस की तैनाती की गई। करीब हर गंगा घाट पर जल पुलिस के जवानो को अलर्ट रहने को कहा गया। हालांकि ऐसी किसी तरह की घटना सामने नहीं आई। वहीं यातायात भी सामान्य दिखा। हाईवे पर थोड़ा ट्रैफिक जरूर रहा किन्तु भारी जाम जैसी स्थिति सामने नहीं आई। प्रशासन द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक शाम 5 बजे तक 8 लाख श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया।