ईनामी शातिर भैंस चोर गिरफ्तार

Crime Haridwar Latest News Roorkee

हरिद्वार। पुलिस ने भैंस चोरी के आरोपित शातिर पांच हजार के ईनामी चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित के पास से भैंस चोरी में प्रयुक्त वाहन व नगदी बरामद की है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है।


जानकारी के मुताबिक जनपद के थाना झबरेड़ा क्षेत्र के ग्राम फकरेड़ी व देवपुर से 15 व 19 जनवरी को भैंस चोरी के संबंध में मुकद्मा दर्ज किया गया था। मुकद्मा दर्ज होने के बाद से पुलिस चोरों की तलाश में जुटी हुई थी। चोरों की तलाश में जुटी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मोलना रोड पर संदिग्ध पिकअप में सवार एक व्यक्ति को पकडा। पुलिस चैकिंग देख पिकअप के पीछे-पीछे आ रहे मोटर साइकिल सवार 02 संदिग्ध मोटर साइकिल को मौके पर छोड़ गन्ने के खेत के रास्ते फरार हो गए। पूछताछ में पिकअप सवार व्यक्ति पर थाना खानपुर से भैंस चोरी के मामले में पांच हजार का ईनाम घोषित होने की जानकारी मिली। पूछताछ में आरोपित चांद मौहम्मद उर्फ शाहरूख बंजारा पुत्र अली हसन निवासी ग्राम कैलाशपुर सहारनपुर उ.प्र. ने बताया कि उसने अपने दो साथियों के साथ मिलकर ग्राम फकरेडी व देवपुर में भैंस चोरी की घटना को अंजाम दिया था।

आरोपित ने चुराई गयी भैंसों को मेरठ में पीठ में 01लाख 20 हजार रूपये बेच दिया। जिसमें से उसके हिस्से में 60 हजार रुपये आये थे। पुलिस टीम ने आरोपित की निशानदेही पर ग्राम रायपुर स्थित किराये के मकान से 50 हजार की नकदी बरामद की। आरोपित के खिलाफ थाना झबरेडा व खानपुर में तीन मुकद्में दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *