हरिद्वार। लक्सर के बुक्कनपुर गांव में शनिवार की देर रात एक किशोरी ने गृह क्लेश के चलते जहर खा लिया। जिसके बाद आनन-फानन में किशोरी को परिजनों द्वारा गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
परिजनों के मुताबिक, शनिवार की रात घर में किसी बात को लेकर दोनों बहनों में कहासुनी हो गई। जिसके बाद मां ने दोनों बहनों को खरी-खोटी सुनाई। इसी से आहत होकर सुजाता (17) ने देर रात परिजनों के सोने के बाद जहर खा लिया। कुछ समय पश्चात किशोरी की तबीयत खराब हो गई। किशोरी की हालत खराब देख परिजन द्वारा आनन-फानन में सुजाता को लक्सर के एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। डॉक्टरों का कहना है कि प्राथमिक उपचार के बाद अभी किशोरी की हालत नाजुक बनी हुई है। 72 घंटे के बाद ही कुछ कहना संभव होगा। हालांकि, इसी बीच गांव के किसी व्यक्ति द्वारा किशोरी के जहर खाने की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से जानकारी लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल, पुलिस किशोरी के प्रेम-प्रसंग से जोड़कर भी इस मामले को देख रही है। किशोरी की मां का कहना है की देर रात दोनों बहनों में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। इसी बीच उन्होंने दोनों को डांट दिया। इससे आहात होकर लड़की ने घर में रखे गेहूं की दवाई खा ली है। पुलिस का कहना है कि अभी जांच जारी है। जांच के बाद ही कुछ कहना संभव हो पाएगा। फिलहाल, पुलिस प्रेम-प्रसंग के मामले को भी लेकर जांच कर रही है।