ऋषिकेश। सरकारी भूमि पर कब्जा कर बनाए गए एक आश्रम के अवैध निर्माण को कोर्ट के आदेश पर ध्वस्त कर दिया गया। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल मौजूद रहा। मामला रायवाला स्थित ओरावली आश्रम का है, जहां प्रशासन ने अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया।
हाईकोर्ट के आदेश पर तहसील प्रशासन ने सुबह से ही आश्रम के ध्वस्तीकरण की प्रक्रिया को शुरू कर दिया। ऋषिकेश उप जिलाधिकारी के नेतृत्व में तहसीलदार डा. अमृता शर्मा दलबल के साथ अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंची। बता दें कि वर्ष 2007 में भी हाईकोर्ट ने भूमि से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए थे। तहसील की टीम ने भूमि से अतिक्रमण हटाकर भूमि ग्राम पंचायत के सुपुर्द कर दी थी। किन्तु देखरेख के अभाव में फिर से भूमि पर अतिक्रमण कर दिया गया। सरकारी भूमि पर पक्के निर्माण कर दिए गए।
सरकारी भूमि पर अतिक्रमण हो लेकर ग्रंाम प्रधान सागर गिरि ने जनहित याचिका के माध्यम से सीलिंग की भूमि से अतिक्रमण हटाने के लिए हाईकोर्ट में अपील दायर की। जिसके बाद यह कार्यवाही अमल में जलाई गई।