हरिद्वार। कनखल के बैरागी कैंप क्षेत्र में गड्ढा खोदकर बड़ी मात्रा में दवाइयों को दबाने का मामला सामने आया है। मामले की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन मौके पर पहुंचे एडीएम ने संबंधित अधिकारियों को जेसीबी मंगाकर खुदाई करने और दबाई गई दवाईयों को बाहर निकलवाकर जांच के आदेश दिए हैं।
जानकारी के मुताबिक बड़ी मात्रा में दवाओं के जमीन मंे दबाने की जानकारी क्षेत्रीय लोगों को हुई तो उन्होंने इसकी सूचना अधिकारियों को दी। सूचना पाकर प्रशासन और विभागीय अधिकारी मौके पर पहुंचे और जेसीबी बुलाकर खुदाई करायी। जल्दबाजी में दबाई गई दवाओं के कुछ पत्ते आसपास फेले हुए दिखाई दिए। गड्ढ़े में दबाई गई कुछ दवाईयां 2024 में एक्सपायर होने वाली भी मिली हैं। मामला गंभीर दिखाईं देखते हुए डाक्टरों की टीम भी मौके पर पहुंची। सीएमओ मनीष दीक्षित का कहना है कि इस बात का पता लगाया जाएगा की दवाईयां किसने और क्यों फेंकी है। फिलहाल डाक्टरों की टीम को मौके पर भेजा गया है।