हरिद्वार। हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा ग्राम शांतरशाह में दलित बेटी के साथ हुए अत्याचार और हत्या को मजाक में लेकर अनावश्यक बयान देने के खिलाफ महिला कांग्रेस व कॉग्रेस कार्यकर्ताओ ने विरोध प्रदर्शन करते हुए सांसद का पुतला फूंका।
महिला कांग्रेस की प्रदेश महासचिव विमला पाण्डेय व पूर्व राज्यमंत्री रकित वालिया के सयुंक्त नेतृत्व में किये गए पुतला दहन में विमला पाण्डेय ने कहा कि 40 साल पुरानी उन घटनाओ का जिक्र कर सांसद वर्तमान में हुई घटनाओं को हवा में उड़ा रहे हैं, जिनके दोषी उम्र कैद या आजीवन कारावास की सजा भुगत रहे हैं, जबकि भाजपा के अत्याचारी नेता आज भी बाहर हैं और उनको बचाने का काम पूरी भाजपा की सत्ता कर रही है।
रकित वालिया ने कहा कि शिक्षिका का मुख्यमंत्री रहते खुले आम अपमान करने वाले सांसद त्रिवेंद्र रावत अपराध को हवा में उड़ाते हैं तथा बृजभूषण सिंह से लेकर शांतरशाह तक के अपराधियों को बचाने का काम उत्तराखंड व केंद्र की सरकार कर रही हैं। वालिया नें कहा कि अब यह सब बक्शा नहीं जायेगा व जनता के बीच रहकर उनको इस हिन्दू विरोधी और समाज विरोधी पार्टी को बेनकाब किया जायेगा।
प्रदेश कांग्रेस महासचिव अनिल भास्कर नें कहा कि आरएसएस की विचारधारा से आगे बढ़ी भाजपा महिलाओं का सम्मान कभी नहीं कर सकती। पूर्व महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल नें कहा कि भाजपा के नेता गलती करते हैं और उसको स्वीकार करने के बजाय गलत बयानबाजी कर कांग्रेस पर थोपने का प्रयास करते हैं, लेकिन जनता अब समझ रही हैं।
प्रदेश प्रवक्ता हिमांशु बहुगुणा नें कहा कि संसद में मोदी झूठ बोलते हैं और यहाँ मुख्यमंत्री व सांसद, इनको देश की जनता की भावनाओं से कोई मतलब नहीं हैं। अशोक शर्मा नें कहा कि कांग्रेस को मजबूर या कमजोर समझने का काम भाजपा के नेता ना करें। कांग्रेस ना कभी कमजोर थी और ना रहेगी। कांग्रेस नें सदैव जनसंघर्ष किया हैं और जनता हित की बात की हैं।
इस अवसर पर पूर्व ब्लॉक् अध्यक्ष शुभम अग्रवाल, स्वाति शर्मा, अरविन्द चंचल, संजय शर्मा, नीतू बिस्ट, मंजू रानी, बृजमोहन बर्थवाल, सागर बेनीवाल, लक्ष्मी मिश्रा, सुषमा सहगल, गार्गी राय, विशाल प्रधान, महरुफ सलमानी, नीलम शर्मा, गीता, जितेंद्र सिंह, मालती, जगदीप असवाल, हरद्वारी लाल, हरीश अरोरा, दीपक कोरी, रामबाबू, अमित राजपूत, आकाश बिरला मौजूद थे।