हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार में निर्जला एकादशी के दिन सुबह-सवेरे एक बड़ा हादसा हो गया। हरिद्वार आ रही उत्तर प्रदेश रोडवेज की एक बस चंडी घाट के पुल पर दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई मेे गिर गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि कई यात्री घायल हो गए। बस में 34 यात्री सवार बताए जा रहे हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के रूहेडिया से हरिद्वार आ रही यूपी रोडवेज की एक बस जैसे ही चंडी घाट पुल के पास पहुंची,तभी बस अनियंत्रित होकर पास ही गहरी खाई में जा गिरी। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस व एसडीआरएफ की टीम तुरन्त मौके पर पहुंची। फिलहाल मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। हादसे मेे बस कंडक्टर सहित दो की मौत हो गई है, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल भेज दिया गया है। घायलों मेे चार की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें एम्स रेफर किया गया है।
सूचना मिलते ही सीएफओ अभिनव त्यागी व सीओ ज्वालापुर निहारिका सेमवाल, एसओ श्यामपुर, एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची।