डीएम को पत्र लिखकर भाजपा नेता ठाकुर संजय सिंह ने मांगी श्रम विभाग के रजिस्टर्ड मजदूरों की सूची

dehradun dharma Haridwar Latest News Main News Roorkee social uttarakhand

दैनिक बद्री विशाल
रुड़की/संवाददाता

वरिष्ठ भाजपा नेता ठाकुर संजय सिंह भी लॉकडाउन के दौरान गरीब लोगों की मदद के लिए आगे आये हैं। उनके द्वारा खानपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में पहुंचकर 26 परिवारों को 10 दिन की खाद्य सामग्री बांटी गई। उन्होंने कहा कि आज देश विषम परिस्थितियों से गुजर रहा हैं। कोरोना वायरस जैसी महामारी देश में फैलने का खतरा है। इसलिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा जनहित में कड़ा फैसला लिया गया कि लोग अपने घरों में रहे, सुरक्षित रहें। उन्होंने कहा कि इस बीमारी का कोई ईलाज नहीं हैं, केवल एकांतवास में रहकर ही इससे पार पाया जा सकता हैं। इस दौरान ठाकुर संजय सिंह ने डीएम हरिद्वार को एक पत्र लिखकर श्रम विभाग में रजिस्टर्ड करीब 100 मजदूरों की लिस्ट मांगी हैं ताकि वह इन मजदूरों के बैंक खाते में प्रति व्यक्ति एक हजार रुपये डलवाकर उनकी आर्थिक सहायता कर सके। उन्होंने कहा कि गरीब लोगों की सेवा के लिए वह 24 घंटे तत्पर हैं। साथ ही तमाम जनप्रतिनिधियों व समाजसेवी लोगों से आहवान किया कि वह भी इस संकट की स्थिति में गरीबों की सेवा करने के लिए आगे आयें। इस मौके पर सोनू पंवार, गोविंद बालियान, डॉ. प्रवीण सैनी, गोपाल कुंडलीवाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *