हरिद्वार। खड़खड़ी स्थित श्री शंकर पुरी विद्यालय में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के दो दिवसीय ग्रीष्मकालीन शिविर का समापन हुआ। शिविर के मुख्य अतिथि पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी ने कोरोना काल में शिक्षकों द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा की, तथा उसी दौरान विधानसभा चुनावों में भी शिक्षकों ने ड्यूटी की और अनेक शिक्षकों ने कोरोना बिमारी से अपनी जान तक गवांई, उन सबको श्रद्धांजलि दी। उन्होंने शिक्षकों के सामाजिक कार्यांे की प्रशंसा की । इससे पूर्व कल इस शिविर का उद्घाटन महामंडलेश्वर स्वामी कमल पुरी महाराज ने किया था। शिक्षकों को संबोधित करते हुए कमल पुरी महाराज ने कहा कि सामाजिक कुरीतियों को दूर करने में शिक्षक समाज का बहुत बड़ा योगदान है। सरकार को अपनी बात कहने के लिए संगठन बहुत जरूरी है। कार्यक्रम का संचालन करते हुए शिक्षक संघ के महामंत्री नंद कुमार मिश्रा ने इस शिविर के उद्देश्य बताए, जिसमें उन्होंने ना केवल शिक्षकों वर्णन छात्रों और विद्यालयों की समस्याओं पर चिंतन करने की बात कही कार्यक्रम की। इस अवसर पर शिक्षकों ने शिक्षा के निजीकरण पर चिंता व्यक्त की। कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेश कुमार मित्तल ने की। इस अवसर पर शिक्षक रामेश्वर प्रसाद द्विवेदी प्रयलंकर कवि ने काव्य पाठ द्वारा अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में संगठन मंत्री ओम प्रकाश त्रिपाठी, पूर्व उपाध्यक्ष अमरीश कुमार संगल, कार्यकारी महामंत्री आशीष कुमार, शिक्षक संघर्ष समिति के संयोजक शैलेंद्र द्विवेदी, शिविर के संयोजक रविंद्र कुमार मिश्रा, वरिष्ठ शिक्षक पत्रकार सुभाष कपिल, वासुदेवाचार्य रामेश्वर प्रसाद द्विवेदी प्रयलंकर कवि, सहित उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों के संयोजक और प्रतिनिधि उपस्थित थे।