दिल्ली की राजनीति पर एक नजर
रिपोर्ट :- गणेश वैद
राजनीति में ना कोई किसी का स्थाई दोस्त होता है ना ही दुश्मन। यहां सिर्फ हितों की प्राथमिकता पर राजनीतिक रिश्ते कायम होते है। अब हालिया लोकसभा चुनावों के परिणाम ही देख लीजिए, जहां किसी भी राजनीतिक दल को पूर्ण बहुमत हासिल नहीं है। हालांकि भाजपा पूरी ताकत (242 सीट) के साथ अपने सहयोगियों (जदयू,टीडीपी,लोजपा) संग सरकार बनाने की कवायद में जुट गया। इसी को लेकर आज बुधवार शाम दिल्ली में राजग की बड़ी बैठक भी बुलाई गई है। जिसमें सहयोगी दलों के नेता मोदी के बुलावे पर दिल्ली के लिए रवाना हो गए।
इनमे नीतीश कुमार भी शामिल है। लेकिन नीतीश के बारे में स्पष्ट है कि वह कभी भी पलटी मार सकते है। वहीं दूसरी ओर आज ही दिल्ली में इंडिया गठबंधन की भी बड़ी बैठक है जिसमें बिहार से राजद नेता तेजस्वी भी दिल्ली पहुंच रहे है। लेकिन ऐसी तस्वीरें सामने आ रही है जिसमे देखा गया है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद नेता तेजस्वी यादव एक ही हवाई जहाज में सवार होकर दिल्ली रवाना हुए। अब इसे संयोग कहा जाएगा या कुछ और ,लेकिन तस्वीरों को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे है। लेकिन इतना तय है कि अगर नीतीश ने फिर से पलटी मारी तो वह भाजपा का ही खेल बिगड़ेंगे।