कनखल में तेज रफ्तार कार ने दर्जनों लोगों को मारी टक्कर

acsident Haridwar

बद्रीविशाल ब्यूरो

हरिद्वार। कनखल थाना क्षेत्र में बीती रात एक कार ने दर्जनों लोगों को टक्कर मारकर घायल कर दिया। कार में तीन युवक सवार बताते गए हैं। पुलिस घटना की जांच कर आरोपियों का पता लगाने में जुटी है।

मिल रही जानकारी के मुताबिक बीती रविवार रात
हरियाणा नम्बर की एक कार (HR26 ET 7446) शिवमूर्ति हरिद्वार से कनखल की तरफ निकली। कार की स्पीड 100 से अधिक बताई जा रही है। इस दौरान कार ने कई लोगों को टक्कर मारी। कार मे चालक सहित तीन युवक सवार थे। जो नशे मे धुत्त थे। कुछ लोगों ने शोर मचाते हुए कार का पीछा किया, जिसके बाद चालक ने कार को दौड़ते हुए कनखल के पुराना डाकघर के पास सड़क किनारे ठोक दिया, जिससे कार सवार दो युवक भी चोटिल हुए। जबकि चालक कार को छोड़कर भाग निकला। मौके पर कई लोग जमा हो गए।

घटना की जानकारी मिलने पर कनखल थाने से पुलिस मौके पर पहुंची और कार को कब्जे में ले लिया। कनखल थाना प्रभारी मनोज नौटियाल ने बताया कि कार में तीन लोग सवार थे, ये सभी हरियाणा के रहने वाले है। घटना में दो राहगीरों को चोट आई है। वहीं कार चालक अभी फरार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *