बद्रीविशाल ब्यूरो
ऋषिकेश। देहरादून मार्ग पर एक कार में अचानक से आग लग गई। देखते ही देखते कार धू-धू कर जल उठी। गनिमत रही कि घटना में किसी तरह की जान माल की कोई हानि नहीं हुई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर सर्विस की टीम ने किसी तरह आग को बुझाया।
मिली जानकारी के मुताबिक आज गुरुवार शाम देहरादून से ऋषिकेश की ओर आ रही एक कार में सात मोड के नजदीक अचानक से आग लग गई। इससे पहले की चालक कुछ समझ पाता, कार आग के गोले में बदल गई। बामुश्किल चालक ने कार से कूदकर अपनी जान बचाई।
घटना की जानकारी राहगीरों ने पुलिस व दमकल विभाग को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल कर्मियों की टीम ने किसी तरह आग पर काबू पाया। आग प्रथम दृष्टया शॉट सर्किट की वजह से लगी। घटना में कार पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। गनीमत रही कि घटना में किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई।