बद्रीविशाल ब्यूरो
धार्मिक भावनाओं को भड़काने की नीयत से प्रसारित की गई झूठी सूचना के आरोप में पुलिस ने एक न्यूज पोर्टल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक एक न्यूज पोर्टल पर फर्जी तरीके से पिरान कलियर शरीफ के नाम पर वीडियो के साथ एक सूचना प्रकाशित की गई,साथ ही उसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर भी किया गया। जिससे क्षेत्र में सांप्रदायिक तनाव की स्थति उतपन्न होने की संभावना बन सकती थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने शिकायत के आधार पर उक्त न्यूज पोर्टल के स्वामी व प्रसlरित करने वाले ब्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।