पहले सगाई,फिर दुष्कर्म अब निकाह से मुंह फेरा;मुकदमा दर्ज

Crime Haridwar

बद्रीविशाल ब्यूरो

हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में युवती से निकाह का वादा कर दुष्कर्म करने और फिर शादी से इंकार करने वाले युवक के खिलाफ पीड़िता ने मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र निवासी एक युवती ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि पिछले साल जून माह में उसकी सगाई साहिल पुत्र छोटा के साथ हुई थी। सगाई में उसके परिजनों ने करीब डेढ़ लाख की रकम दी थी। सगाई के बाद दोनों परिवारों का एक दूसरे के घर आना जाना शुरू हो गया था। आरोप है कि इसी बीच अप्रैल 2024 में रात के वक्त उसके मंगेतर ने जबरन उसके कमरे में आकर उससे शारीरिक सम्बन्ध बनाने का दबाव बनाया। जिसके इंकार करने पर उसने सगाई तोड़ने की धमकी दी। उसके बाद मंगेतर ने उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाएं। यह सिलसिला लगातार चलता रहा।

आरोप है कि निकाह के लिए दबाव बनाने पर साहिल, उसकी मां शहनाज, बड़ा भाई अमजद, बड़ी बहन शाहीन मई माह में उनके घर आएं और किसी तरह की कानूनी कार्रवाई न करने की बात कहते हुए जल्द निकाह करने का भरोसा दिलाया। बकायदा शपथपत्र पर भी लिखकर दिया। आरोप है कि अब युवक ने निकाह करने से इंकार कर दिया है।

कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने बताया कि युवक व उसके परिजनों के खिलाफ प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच कर कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *