हरिद्वार। रोशनाबाद जिला न्यायालय की एक महिला अधिवक्ता ने एक वरिष्ठ अधिवक्ता पर पांच वर्षों तक मानसिक व शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाते हुए मुकद्मा दर्ज कराया है। महिला अधिवक्ता का आरोप है कि अलग चेंबर लेने के बाद से आरोपी अधिवक्ता उन्हें परेशान कर रहा है। सिडकुल थाना पुलिस को दी तहरीर में महिला अधिवक्ता ने बताया कि आरोपी अधिवक्ता उसका पीछा भी करता रहा। आरोप है कि पीडि़त के खिलाफ आरोपी अधिवक्ता ने व्हाट्सएप ग्रुप पर उसके लिए अपशब्द भी लिखे। पीडि़ता ने आत्महत्या करने की चेतावनी भी दी है। पीडि़ता का कहना है कि यदि वह ऐसा कदम उठाती हैं तो इसके जिम्मेदार आरोपी अधिवक्ता व उनकी जूनियर होंगी। सिडकुल थानाध्यक्ष लखपत बुटोला ने बताया कि इस मामले में आरोपित अधिवक्ता वीरेंद्र प्रताप और उनकी जूनियर महिला अधिवक्ता कविता वैभव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।