हरिद्वार। जनपद के अजीतपुर तथा नजीबाबाद सहित कई क्षेत्रों में लोगों को रतजगा करवाने और कोरोना को लेकर उफवाह फैलाने के आरोप में रानीपुर पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज लिया है।
बता दें कि रविवार की देर रात को लोगों के फोन अचानक बजने लगे। अफवाह फैली थी जो सोएगा वो सोता ही रह जाएगा। इतना ही नहीं कुछ स्थानों पर लोगों के सोते हुए मौत हो जाने की भी खबर फैलायी गई। जिसको लेकर शहर भर की कालोनियों में लोग एकत्र हो गए और रात भर जागे। ऐसा जनपद में ही नहीं बल्कि अन्य कई स्थानों पर सुनने को मिला। अफवाह फैलायी गई कि एक गांव मंे पूरा गांव का गांव सोता का सोता रह गया। जो जाग रहा था बस बही बचा है। इसलिए कई गांव के लोगों को कॉल कर पूरी रात उन्हें जगाया जा रहा है। अफबाह फैलायी जा रही है रात को उठो नहाओ दिये जलाओ। ओर कहीं कहीं कहा गया कि अपने-अपने घरों के आगे आग जलाओ कोरोना भागेगा। इस प्रकार की उफवाह के कारण काफी लोग परेशान रहे और अपने परिचितों को फोन कर हालचाल पूछा। कई लोगों ने जागकर रात काटी। अफवाह फैलने की घटना पर पुलिस प्रशासन ने संज्ञन लिया और अफवाह फैलाने वालों की तलाश की। पुलिस पड़ताल में रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के शिवलोक कालोनी निवासी पद्म कुमार पुत्र सुमेरू सिंह व अनुज कुमार का नाम सामने आया। बताया गया कि अनुज कुमार ने एक व्हाट्स गु्रप पर अफवाह संबंधी वीडियो बनाया और पद्म कुमार ने उसे वायरल किया। बता दें कि पद्म कुमार एचआरडीए में चौकीदार के पद पर कार्यरत है। पुलिस ने दोंनों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।