हिन्दू युवक के नमाज पढ़ने का मामला;पिता की शिकायत पर मामले की जांच में जुटी पुलिस

dehradun

देहरादून। जिले के डोईवाला कोतवाली क्षेत्र से एक हिन्दू युवक द्वारा अपने घर में चोरी छिपे नमाज पढ़ने का मामला सामने आया है। शिकायत पर पुलिस ने युवक को कोतवाली में पूछताछ के लिए बुलाया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार मानसिक रूप से बीमार बताया जा रहा है।

मिली जानकारी के मुताबिक डोईवाला थाना क्षेत्र अंतर्गत गढ़वाली कॉलोनी में रहने वाला 24 वर्षीय वैभव बिजल्वाण पिछले 4 साल से अपने घर के एक कमरे में बंद होकर पांच वक्त की नमाज पढ़ने एवं ऑनलाइन उर्दू सीखने के साथ ही मौलवियों सहित प्रचार प्रसार करने वाल धर्मगुरुओं को भी सोशल मीडिया पर फॉलो कर रहा है।

मामले की जानकारी होने पर युवक के पिता ने स्थानीय पुलिस को शिकायत की। जिसके बाद पुलिस ने युवक को कोतवाली बुलाकर पूछताछ की। पुलिस के अनुसार युवक की मानसिक स्थिति को देखते हुए उसका मेडिकल चेकअप कराने के बाद उससे आगे की पूछताछ कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

एसएसपी के मुताबिक परिजनों की शिकायत पर डोईवाला पुलिस की एक टीम ने काफी देर तक युवक से पूछताछ की। जिसमें पता चला कि युवक डिप्रेशन का शिकार है। मोबाइल में इंटरनेट के माध्यम से युवक ऑनलाइन जुड़कर इस्लाम के प्रति आकर्षक होकर धर्म जुड़े हर काम को सीखकर उसे प्रतिदिन करता हैं। युवक के मोबाइल व लैपटॉप को जांच पड़ताल में शामिल किया गया जिससे कुछ जानकारियां भी मिली है। जिस पर बारीकी से अध्ययन हो रहा है। वही युवक की मानसिक स्थिति को देखते हुए अगले 2 से 3 दिनों में उसका मेडिकल कराया जाएगा, जिसके उपरांत आगे की जांच पड़ताल कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *