बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार। राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों के बीच महिला हॉकी की एक खिलाड़ी ने कोच पर दुष्कर्म जैसा गंभीर आरोप लगात हुए पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
मिली जानकारी के मुताबिक सिडकुल थाना क्षेत्र स्थित रोशनाबाद में एक नाबालिक महिला हॉकी खिलाड़ी ने अपने कोच पर दुष्कर्म के आरोप लगाए। पीड़िता की ओर से सिडकुल थाने में आरोपी कोच भानूप्रकाश पुत्र रविन्द्र कुमार (30 वर्ष) निवासी टनकपुर थाना टनकपुर जिला चंपावत के खिलाफ पोक्सो व दुष्कर्म की धारा मेे मुकदमा दर्ज कराया गया है।
पुलिस पीड़िता का मेडिकल कराकर अब आगे की कार्यवाही में जुटी है। थानाध्यक्ष मनोहर भंडारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।