हरिद्वार। बीते दो रोज पूर्व ज्वालापुर की वाल्मीकि बस्ती की एक नाबालिक से छेड़छाड़ के बाद उपजे बवाल मामले में करीब दो दर्जन सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पुलिस ने मामले के मुख्य आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही मामले को सांप्रदायिक रंग देने वालों को भी चिन्हित कर लिया गया है। जिसके बाद अब पुलिस सभी की धरपकड़ में जुटी है।
पुलिस के मुताबिक बीते शनिवार वाल्मीकि बस्ती की रहने वाली दो सगी बहनें पाँवधोईं मौहल्ले से निकल रही थी, तभी वहां मौजूद समीर खान पुत्र अरशद निवासी बाबर कालोनी ने नाबालिक से छेड़छाड़ की, जिसका उसकी बड़ी बहन ने विरोध किया और समीर को एक थप्पड़ लगा दिया। जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने लड़कियों की मदद करने के बजाए उसे साम्प्रदायिक रंग दे दिया।
बताते चलें कि इसी विवाद से गुस्साए लड़की पक्ष की ओर से सैकड़ों लोग आरोपी को घेरने पांवधोई मोहल्ले पहुंच गए। हाथों में लाठी डंडे लिए लोगों को आते देख आरोपी पक्ष के लोग भी मौके पर इकट्ठा हो गए। जिससे सांप्रदायिक उन्माद की स्थिति पैदा हो गई। इससे पहले कि कोई बड़ी घटना होती सूचना पाकर मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल पहुंचा और लाठियां भांजकर उपद्रवियों को वहां से खदेड़ा। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए दो दिनों तक मौके पर पुलिस बल तैनात रहा। जिसके बाद मामले में दोनो पक्षों के 100 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया था।
मामले की तफ्तीश मेे जुटी पुलिस ने घटनास्थल के आसपास करीब दो दर्जन सीसीटीवी कैमरों को खंगालने के बाद आज घटना की मुख्य वजह जानी और मुख्य आरोपी की पहचान की। जिसके बाद पीडि़ता के पिता की ओर से आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।