बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार। केंद्रीय विद्यालय हरिद्वार में सीबीआई की टीम ने छापेमारी कर विद्यालय के प्रिंसिपल को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
प्रिंसिपल राजेश कुमार विद्यालय में कार्यरत संविदा कर्मचारी से उसकी नौकरी बचाने के लिए 30 हजार की रिश्वत ले रहा था। सीबीआई की कार्रवाई से विद्यालय में हड़कंप मच गया। टीम आरोपी को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई।
आरोपी हर माह 10 हजार की रिश्वत ले रहा था। कर्मचारी अभी तक 10 महीनों में 80 हजार रुपये रिश्वत के रूप में दे भी चुका था। जब कर्मचारी परेशान हो गया तो उन्होंने सीबीआई से इसकी शिकायत की। जिसके बाद दिल्ली से आई टीम ने छापा मारकर प्रिंसिपल को गिरफ्तार किया।