दैनिक बद्री विशाल
रुड़की/संवाददाता
लक्सर से टैªक्टर-ट्राली में रेलवे के चैनर भरकर बलियाखेड़ी जा रहा टैªक्टर चालक अचानक अपना संतुलन खो बैठा और टैªक्टर समेत खाई में जा गिरा। उस समय टैªक्टर पर छः लोग सवार थे, आस-पास खेतों पर काम कर रहे लोग मौके की ओर भागे तथा घटना की सूचना पुलिस के साथ ही उच्च अधिकारियों को दी गई। जेसीबी मौके पर पहंुची और किसी तरह टैªक्टर-ट्राली के नीचे दबे आधा दर्जन लोगों को बाहर निकाला तथा एम्बुलेंस बुलाकर उपचार के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया।
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को दोपहर के समय एक टैªक्टर चालक लक्सर से रेलवे के भारी भरकम चैनर भरकर बलियाखेड़ी के लिए जा रहा था। जैसे ही वह झबरेड़ा से आगे बीरपुर गांव के निकट पहंुचा, तभी टैªक्टर से चालक का संतुलन हट गया और गहरी खाई में जा गिरा। उस समय छः लोग टैªक्टर पर सवार थे। चींख-पुकार सुनकर आने-जाने वाले वाहन चालक व खेतों पर काम कर रहे लोग मौके की ओर भागे तथा घटना की जानकारी पुलिस को दी। झबरेड़ा पुलिस भी मौके पर पहंुची और आनन-फानन में जेसीबी को झबरेड़ा से बुलाया गया और किसी तरह टैªक्टर- ट्राली के नीचे फंसे आधा दर्जन लोगों को बाहर निकाला और एम्बुलेंस के जरिये सभी घायलों को सिविल अस्पताल सहारनपुर के लिए रवाना किया गया। जहां उनका उपचार चल रहा हैं। जहां यह दुर्घटना हुई, वह इलाका सहारनपुर जनपद के अन्तर्गत आता हैं।