*साढ़े सात हजार फालोवर्स पर फिरा पानी।
गणेश वैद (बद्रीविशाल ब्यूरो)
हरिद्वार। जान को दांव पर लगाकर खतरनाक स्टंट कर सोशल मीडिया पर वाहवाही लूटने वाले एक स्टंटबाज की पुलिस ने जमकर क्लास लगाई। बाईक को सीज कर पुलिस ने युवक का सोशल मीडिया एकाउंट भी डिलीट कराया और भविष्य में दोबारा ऐसी हरकत ना करने की सख्त चेतावनी भी दी।
आजकल युवाओं में सोशल मीडिया पर लाईक व फालोवर्स बढ़ाने का ऐसा जुनून चढ़ा हुआ है कि वह अपनी व दूसरों की जान जोखिम में डालने से भी नहीं चूक रहे। ऐसा ही एक मामला उत्तरी हरिद्वार से सामने आया है। जहां विडियो में एक बाईक सवार युवक नेशनल हाईवे के फ्लाईओवर पर खतरनाक स्टंट करता दिख रहा है। उक्त बाइकर्स की शिकायत किसी ने पुलिस तक पहुंचाई। का नाम है। उसने पुलिस को बताया कि उसने
मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने आरोपी बाइकर्स की पहचान कर उसे खड़खड़ी पुलिस चौकी बुलाया। पूछताछ में आरोपी बाइकर्स ने अपना नाम सूरज थापा बताया। कहा कि उसने यह सब अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फॉलोवर बढ़ाने के लिए किया। पुलिस ने उसकी बाईक को सीज करते हुए उसका सोशल मीडिया पर बना एकाउंट को भी डिलीट कराया। युवक को भविष्य में दोबारा ऐसी हरकत ना करने की सख्त चेतावनी भी दी गई।