जमीनी विवाद में जमकर चले लाठी डंडे;8 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Crime Haridwar

गणेश वैद (बद्रीविशाल ब्यूरो)

हरिद्वार। जमीनी विवाद को लेकर मारपीट करने पर आमादा दोनों पक्षों के 8 लोगों के खिलाफ बहादराबाद थाने में शांतिभंग के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

मिली जानकारी के मुताबिक बहादराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम शान्तरशाह में जमीन के विवाद को लेकर दो पक्ष आमने सामने आ गए। मारपीट व झगड़े पर उतारू दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी डंडे भी चलने की बात सामने आई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों ओर के 8 लोगों फैसल पुत्र इरशाद, ⁠खालिद पुत्र अब्दुल खालिद, ⁠वासिद पुत्र अय्युब, तकरूब हसन पुत्र सईद हसन, ⁠शाकीब पुत्र शहजात, ⁠शय्याद पुत्र हासिम, ⁠जहाँगीर पुत्र इकबाल व अफजाल पुत्र इकबाल निवासी ग्राम शान्तरशाह थाना बहादराबाद के खिलाफ शांतिभंग की धारा 170 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *