रफ़्तार के सौदागरों को पुलिस ने कराई हवालात की सैर

Crime Haridwar

बद्रीविशाल ब्यूरो

हरिद्वार। नशे में धुत तेज रफ़्तार कार से करतब दिखा रहे युवकों के वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। सभी का धारा 185 एम0वी0 एक्ट में चालान कर दिया गया है।

रानीपुर पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो पर एक्शन लिया जिसमें जिसमें 4 युवक एक i10 कार में सवार होकर शराब के नशे में हुड़दंग मचा रहे है। घटना कोतवाली क्षेत्र की होने के चलते प्रभारी निरीक्षक कमल मोहन भंडारी के निर्देश पर पुलिस ने क्षेत्र में वाहन चैकिंग अभियान चलाकर सभी कार सवार आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर लिया। कार को सीज कर आरोपी युवकों कुशाग्र गुप्ता पुत्र राकेश गुप्ता निवासी क्लेमन्टाउन देहरादून,आर्यन गुप्ता पुत्र दीपक गुप्ता, हर्ष गुप्ता उर्फ मोन्टी पुत्र अनिल गुप्ता निवासी जनकनगर सहारनपुर व गौरव गुप्ता पुत्र रविन्द्र कुमार निवासी सीटी करनाल हरियाणा का एम0वी0 एक्ट में चालान कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *