गणेश वैद
हरिद्वार। चारधाम यात्रा पर जाने वाले तीर्थ श्रद्धालु रजिस्ट्रेशन होने के बाद बेहद उत्साहित दिखे। इस दौरान रजिस्ट्रेशन के लिए घंटो लाइन में लगे श्रद्धालुओ ने भूख प्यास की भी परवाह नहीं की। आखिर में क्यूआर कोड वाले बैंड मिलने के बाद सभी यात्री बेहद खुश नजर आए।
बीते गुरुवार रात से आज शुक्रवार सुबह तक जिला पर्यटन कार्यालय में बने ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन काउंटर पर घंटों लाइन पर लगे चारधाम यात्री रजिस्ट्रेशन होने के बाद बेहद खुश नजर आए। यात्रियों ने अपना लाइन में लगने से लेकर क्यूआर कोड वाले बैंड मिलने तक के सफर को साझा किया। कई यात्रियों ने रातभर जागकर रजिस्ट्रेशन करवाया।
झांसी से आए अंश ने बताया कि वह अपने मित्र के साथ केदारनाथ यात्रा पर जा रहा है। वह रात में ही हरिद्वार पहुंचे और बिना रात भर सोए काउंटर के बाहर बैठ कर अपनी बारी का इन्तजार करते रहे। रजिस्ट्रेशन होने और बैंड मिलने के बाद वह चारधाम यात्रा जाने के लिए बेहद उत्साहित नजर आए। वहीं गोरखपुर से आये तीन दोस्त अमित वर्मा, दीपक गुप्ता और शत्रुघ्न वर्मा ने भी हरिद्वार आकर घंटो रजिस्ट्रेशन की लाईन में लगने से लेकर रजिस्ट्रेशन होने व बैंड मिलने तक का अनुभव साझा किया।
बताया कि वह तीन बजे से लाइन में लगे थे। घंटों लाइन में लगने से थकान भी हुई, लेकिन जैसे ही रजिस्ट्रेशन के बाद हमें क्यूआर कोड वाला बैंड मिला, हमारी सारी थकान दूर हो गयी। दिल्ली से आये दीपू ने बताया कि वह चार बजे से लाइन में खड़ा था सुबह दस बजे नम्बर आया इस दौरान भूख, प्यास भी लगी लेकिन लाइन नहीं छोड़ी। अब हाथ में क्यूआर कोड वाला बैंड आया तो भूख, प्यास सब खत्म हो गयी है। महाराष्ट्र से आयी द्वारका देवी ने कहा कि बैंड मिलने की खुशी जताई।