अवैध गतिविधियों व अतिक्रमण ने बिगाड़ी चारधाम यात्रा रोटेशन बस अड्डे की सूरत:रमोला

Rishikesh

ऋषिकेश। चारधाम यात्रा प्रारम्भ स्थल (यात्रा रोटेशन बस अड्डा) पर फैली अव्यवस्था, अतिक्रमण व अनैतिक गतिविधियों को लेकर संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति का प्रशासन के प्रति गुस्सा फूटा। हेली सेवा में भी समिति ने भारी धांधली का आरोप लगते हुए प्रशासन से व्यवस्थाएं दुरुस्त करने की मांग की।

संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति के अध्यक्ष नवीन रमोला ने रविवार को पत्रकार वार्ता की। जिसमें उन्होंने कहा कि आगामी 10 मई से शुरू होने जा रही चारधाम यात्रा 2024 को लेकर प्रशासन ने अभी तक रोटेशन बस अड्डे पर किसी भी प्रकार की सुविधा उपलब्ध नहीं कराई है। आरोप है कि चार धाम यात्रा के दौरान बाहरी प्रदेशों से बड़ी संख्या में बसे यहाँ पर पार्क होती है लेकिन इसी बस अड्डे पर अव्यवस्थाओ का अंबार लगा हुआ है। जहाँ कई दुकानदारों ने सड़कों पर अतिक्रमण कर दिया गया है। पार्किंग की जगह सभी बसे अव्यवस्थित रूप से खड़ी रहती है। इतना ही नहीं बस अडडे में बिना रोक शराब गाँजा सहित व अन्य नशीली वस्तुओं का अवैध संचालन जारी है इससे देश प्रदेश के श्रद्धालुओं पर व प्रदेश की छवि पर विपरीत प्रभाव पड़ता है।

उन्होंने कहा कि हेली सेवा में भी भारी धांधली हो रही है, जिसके कारण यात्रा बाधित हो सकती है। ऋषिकेश संयुक्त रोटेशन बस स्टैंड पर अतिक्रमण से यात्रियों के साथ साथ स्थानीय नागरिकों को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि जितनी जल्द हो सके इस बस अड्डे से अतिक्रमण हटाया जाए और नशे के धंधे पर रोक लग सके।

इस अवसर पर यात्रा व्यवस्था समिति के पूर्व अध्यक्ष सुधीर राय संजय शास्त्री, मनोज ध्यानी, गौपाल नेगी, मदन कोठारी, बलबीर सिंह रोतेला, सुनील उनियाल आदि समिति के कई सदस्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *